Ram mandir decision aur mahabhiyog (impeachment) : A Conspiracy

 अयोध्या निर्णय (decision) रोकने के लिए CJI के खिलाफ महाभियोग (impeachment) : Conspiracy


आज कल फिर से अयोध्या विवाद एक पुराना और चर्चित मुद्दा है।  जिसकी Supreme court में चल रही   है।  इस केस में CJI Deepak Mishra ने fast trial का order issue किया था।

http://currentwa.blogspot.in/2018/03/last-wish-of-legendary-bhagat-singh.html


 अब तक इस केस में मुस्लिम पक्ष से कपिल सिब्बल जो कि एक कांग्रेसी नेता और वकील है वह केस लड़ रहे थे। कुछ दिन पहले इन्होने कोर्ट को एक petition दिया था जिसमें कहा गया था कि इस केस का decision 2019 के बाद किया जाए। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने refuse कर दिया था।

 कुछ दिन पहले कांग्रेस और सारी विपक्षी पार्टियों ने मिलकर इस केस का decision रोकने के लिए CJI के खिलाफ महाभियोग (impeachment) प्रस्ताव parliament में लाने की सहमति बनाई है।


http://currentwa.blogspot.in/2018/03/7-years-jail-for-lalu-yadav-great.html

महाभियोग लाने के पीछे विपक्ष के कुछ खास फायदे हैं जो कि इस प्रकार हैं :-


1 Decision 2019 general election  तक ना आने पर यह BJP पर राम मंदिर ना बनाने का और राम नाम का राग अलापने का आरोप लगा सके।

2  "हमारी सरकार आएगी तो मंदिर हम बनाएंगे" जैसे नारे देकर हिंदू वोट बैंक को अपने पक्ष में कर सके जो कि राहुल गांधी शुरू भी कर चुके हैं।

3 muslim तुष्टिकरण (appeasement) कर सके ताकि muslim vote बैंक भी बना रहे।

4  Rohingya और Bangladeshi को भारत में रख सके ताकि आगे भी वोट बैंक बना रहे।

 इसमें एक खास बात यह भी है कि विपक्ष के एक दूसरे पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं कि मैं तो सिर्फ सपोर्ट कर रहा हूं और यह महाभियोग दूसरी पार्टी ला रही है यह काम खास तौर पर Congress और CPIM कर रही है।और कोई भी एक पार्टी इस गुनाह को कबूल करने के लिए तैयार नहीं है ताकि उस पर कोई दाग लगे।


http://currentwa.blogspot.in/2018/03/death-sentence-for-rapist-in-states.html

  
 इससे यह साफ होता है कि यह सब कुछ एक conspiracy के तहत सिर्फ वोट बैंक बनाने का एक हिस्सा है।  क्या इससे यह समझा जाए कि राजनीति में सत्ता पाने के लिए अब देश और judiciary का भी सौदा किया जाएगा।
 अतः आप इन चीजों को समझें और इस तरह के नकारात्मक राजनीति को नकारें और इन नेताओं के चंगुल से बचे।  और देशहित में किसी पार्टी विशेष को समर्थन करें।

आप अपना सुझाव जरूर दें। धन्यवाद।
जय हिंद। वन्दे मातरम।। 

Comments

Popular posts from this blog

Apni kshamta ka dusprog nuksandeh ho sakta hai.

कांग्रेस यूथ ने अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर किया हमला: लोकतंत्र की हत्या

Kya lenin ka statue, amar jawan memorial se jyada important hai?