मरकज़ उठाएगा जमातियों का खर्च : दिल्ली उच्च न्यायालय
मरकज़ उठाएगा जमातियों का खर्च : दिल्ली उच्च न्यायालय आज दिल्ली उच्च न्यायालय में हुए एक फैसले में उच्च न्यायालय ने सभी आरोपियों को जो मरकज़ से जुड़े 955 जमाती है, उन्हें अलग क्वारंटाइन में रखने को कहा है और साथ ही कहा है कि इन्हें खाने पीने और दैनिक आवश्यकता की चींजे मरकज़ मुहैया करवाये। इसके अलावे जमातियों पर आज तीसरी बार चार्जशीट दाखिल की गई है। 35 चार्जशीट दायर हो चुकी है।आज लगातार तीसरे दिन साकेत कोर्ट में 12 चार्जशीट दायर हुुई। जमातियों पर कई तरह के कानून तोड़ने के संगीन इल्जाम हैं। अबतक कुल 47 चार्जशीट हो चुकी है। आज 3 देशों के 536 जमातियों के खिलाफ चार्जशीट दायर हुई है जबकि बीते दो दिनों में 374 जमातियों पर चार्जशीट दायर हो चुकी है। विदेशी जमातियों पर आपदा और महामारी के कानून तोडने के साथ क्वारंटीन के नियम नहीं मानने के संगीन आरोप है। क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट से पहले सभी विदेशी जमातियों से छानबीन की है। सबने एक बात माना था कि 21 मार्च के बाद मौलाना साद ने ही उनको मरकज में रुकने को कहा था।