7 years jail for Lalu yadav: Great fodder scam

7 साल की जेल Lalu Yadav को चारा घोटाला के लिए: The Great fodder scam


लालू यादव के ऊपर आज चौथे Fodder Scam  केस में सजा सुनाते हुए कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है।

आपको बता दें कि लालू यादव अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में  कई सारे चारा घोटाला का मामला आया था।

जिसके बाद से उन पर केस चल रहे हैं इससे पहले भी तीन अलग-अलग cases  में उन्हें सजा सुनाई जा चुकी है। यह केस 1995-1996 का है जिस समय लालू यादव खुद मुख्यमंत्री थे।

http://currentwa.blogspot.in/2018/03/last-wish-of-legendary-bhagat-singh.html



 और इन्हीं के इसके वजह से उन्हें रिजाइन देकर जेल जाना पड़ा था।

जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी को जो कि बिल्कुल निरक्षर थी उसे बिहार का मुख्यमंत्री बना करके यह रिकॉर्ड बनाया था।

http://currentwa.blogspot.in/2018/03/mosul-me-39-indian-majdoor-ki-hatya.html


 आपको बता दें कि लालू यादव आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। कोर्ट ने उन पर 7 साल की सजा के साथ-साथ ₹30 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

  इस केस में कुल 33 अपराधी नामजद थे जिसमें से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री  जगन्नाथ मिश्रा भी शामिल थे।

 जगन्नाथ मिश्रा समेत कुल 13 अपराधियों को इससे बड़ी कर दिया गया। यह फैसला सीबीआई की विशेष अदालत ने दी है।

http://currentwa.blogspot.in/2018/03/death-sentence-for-rapist-in-states.html


 आपको बता दें कि इससे पहले भी तीन अलग-अलग मुकदमे में लालू यादव को 5 साल 5 साल और 3.5 साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है।

धन्यवाद।।

Comments

Popular posts from this blog

Apni kshamta ka dusprog nuksandeh ho sakta hai.

कांग्रेस यूथ ने अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर किया हमला: लोकतंत्र की हत्या

Kya lenin ka statue, amar jawan memorial se jyada important hai?