Death sentence for rapist in states
भारत के किन किन राज्यों ने बलात्कार के खिलाफ मृत्यु दंड का प्रावधान बनाया गया है?
पूरी दुनिया में क्राइम में लगातार इजाफा हो रहा है और हम सब जानते हैं कि हमारा देश भी इससे अलग नहीं रहा। यहां लगातार हर तरह के क्राइम में इजाफा हुआ है।
लेकिन इन सब में एक संगीन अपराध है बलात्कार।
जो ना सिर्फ एक अपराध है बल्कि यह पाप भी है। इंडियन पीनल कोड 376 के अनुसार इसमें अधिकतम 10 साल के सजा के प्रावधान है। जो कि अब तक इस पाप को रोकने में पर्याप्त साबित नहीं हुआ है।
एक आंकड़े बताते हैं कि भारत में पिछले 5 सालों में इस केस में 277 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जो कि एक बहुत ही बुरा संकेत है किसी भी समाज के लिए।
जहां राज्यों के मामले में मध्यप्रदेश और राजस्थान, सबसे ऊपर है वही यूनियन टेरिटरी के मामले में दिल्ली सबसे ऊपर है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में हर 20 मिनट में एक बलात्कार की घटना होती है, जिसमें से अधिकतर रिपोर्ट भी नहीं की जाती है।
इस घिनौने अपराध के मामले में मध्य प्रदेश राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल और बिहार का नंबर आता है।
इस अपराध का भी सबसे घिनौना चेहरा तब सामने आता है जब यह किसी नाबालिग के साथ घटित होता है।
हालांकि सरकार ने इसे रोकने के लिए 2012 में पोस्को एक्ट Protection of children from sexual offense लाया था लेकिन यह भी ज्यादा कारगर साबित नहीं हुई। जिसका मोटिव बच्चों को किसी भी तरह के sexual offense से बचाना था।
इस जघन्य अपराध को रोकने के लिए 2 राज्यों मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार की कैबिनेट ने मृत्यु दंड का प्रावधान पारित किया है। इसके अनुसार अगर किसी भी रेप केस में लड़की का उम्र 12 साल या उससे कम है तो मृत्युदंड की सजा होगी।
हम उम्मीद करते है कि बाकी के सारे राज्य भी इस तरह के कानून को बनाकर इस अपराध को रोकने की कोशिश करेंगे।
हमारे पी एम ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है लेकिन इसका भी कोई फर्क नही पर रहा है।
इसके अलावे शशक्ति जैसी योजनाएं भी है, परन्तु इसका कोई बड़ा प्रभाव अबतक नजर नही आता।
अब सवाल यह है कि क्या सिर्फ बच्चों का बलात्कार ही जगन ने अपराध है? या फिर यह पूरे देश में लागू होना चाहिए और सारे केसेस में लागू होना चाहिए।
आप क्या मानते हैं मृत्युदंड कहां लागू होनी चाहिए इस मामले में।
1 सिर्फ वहां जहां यह मामले सबसे अधिक हैं
2 पूरे भारतवर्ष में
3 कहीं भी नहीं
किसी भी तरह के मामलों के लिए इन नम्बरों पर कॉल कर सकते है।
1091
10920
10921
1291
अतः आप अपना सुझाव जरूर दें कमेंट करें।
धन्यवाद। जय हिंद।।
Comments
Post a Comment